Nubia Red Magic 10Pro

Hello दोस्तो तो आज मैं आपके लिए लाया हूँ, एक जबरदस्त फोन जो भाई लोग गेमिंग के शौकीन हैं तो ये फोन आपके लिए वरदान साबित होने। वाला है गेमिंग के लिए जबरदस फोन होने वाला है। Nubia Red Magic 10Pro ये फोन और फोन से अलग है, जिसमें आपको अलग ही अनुभव होने वाला हैं,

ये फोन में आपको 7050mAh का बैटरी मिलने वाला है,जो काफी पॉवरफुल होगा, इसका बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छा है। इस फोन में आपको 3 कलर मिलेगा, Black,Grey, Silver जो काफी अच्छी लगने वाली है, इस में बॉडी की बात करे तो sharp corners हैं,

और खास बात यह है कि बाकी फोनो में देखा होगा कि पीछे साईड टेबल पर बराबर नहीं बैठता लेकिन यह फोन पूरा स्लिम है, जो टेबल पर बराबर बैठता हैं। और खास बात यह है कि इसमें trigger buttons भी दिया गया है जो गेमिंग वाले के लिए बहुत बढ़िया हैं। इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Elite (3nm) मिलने वाला है।

FeatureSpecification
Network TechnologyGSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G
2G BandsGSM 850 / 900 / 1800 / 1900, CDMA 800 / 1900
3G BandsHSDPA 800 / 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100, CDMA2000 1xEV-DO
4G Bands1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 12, 17, 18, 19, 20, 26, 28, 34, 38, 39, 40, 41, 42, 66
5G Bands1, 2, 3, 5, 7, 8, 20, 26, 28, 38, 40, 41, 66, 71, 77, 78 SA/NSA
SpeedHSPA, LTE, 5G
LaunchAnnounced: November 13, 2024; Released: November 18, 2024
BodyDimensions: 163.4 x 76.1 x 8.9 mm, Weight: 229g
BuildGlass front, aluminum frame, glass back
SIMNano-SIM + Nano-SIM, Pressure sensitive zones (520Hz touch-sensing)
CoolingBuilt-in cooling fan
DisplayAMOLED, 1B colors, 144Hz, 2000 nits (peak), 6.85 inches, 1216 x 2688 pixels
ProtectionCorning Gorilla Glass
PlatformAndroid 15, Redmagic OS 10, Snapdragon 8 Elite (3 nm)
CPUOcta-core (2×4.32 GHz Oryon V2 Phoenix L + 6×3.53 GHz Oryon V2 Phoenix M)
GPUAdreno 830
Memory256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 24GB RAM
Main Camera50 MP (wide), 50 MP (ultrawide), 2 MP (macro)
Camera FeaturesLED flash, HDR, panorama
Video Recording8K@30fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps
Selfie Camera16 MP (wide), HDR, Video 1080p@30/60fps
SoundStereo speakers, 32-bit/384kHz Hi-Res audio, Snapdragon Sound
USBUSB Type-C 3.2 Gen 2, OTG, accessory connector, DisplayPort
Battery7050 mAh (Global), 6500 mAh (China), 100W wired charging
SensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
Charging100W wired (International), 80W wired (China only)
Price$674.10 / £689.00 / €779.00
PerformanceAnTuTu: 2687260, GeekBench: 9833, 3DMark: 5820
Display Brightness1596 nits max brightness
Loudspeaker Quality-24.5 LUFS (Very good)
Battery Life (Active Use)17:13h

Nubia Red Magic 10Pro Display

Nubia Red Magic 10pro में डिस्प्ले काफी स्लिम और मजबूत हैं, इसमें आपको AMOLED 1B colors , 144Hz, 2000 nits (peak) दिया है और 6.85 inch का डिस्प्ले मिल जाएगा 113.7 cm (91.4% screen to body ratio) मिलने वाला हैं। जो काफी बढ़िया हैं, Resolution की बात करें तो आपको मिलने वाला है

,1216 x 2688 pixals और (431 ppi density) होगा। और इसमें प्रोटेक्शन आपको बहुत ही अच्छा होने वाला है, Corning Gorila Glass मिलेगा जो लोगों को बहुत पसंद आता हैं।

Nubia Red Magic 10Pro
Amazonhttps://www.amazon.com/REDMAGIC-Smartphone-Snapdragon-Dual-Sim-Transparent/dp/B0DPDJP189

Nubia Red Magic 10Pro Camera

Nubia Red Magic 10Pro Camera की बात करे तो आपको इसमें कैमरा मिलने वाला है मेन कैमरा 50 MP का मिलेगा f/1.9 (wide) कैमरा के साथ आयेगा, जिस फोन में wide कैमरा रहेगा ओ वीडियो और फोटो के लिए काफी अच्छा साबित होता हैं, 50MP f/2,2 (ultrawide) भी मिलने वाला है।

इसमें आपको LED flesh, HDR, panorama जो बेहतरीन क्वालिटी का होने वाला है, वीडियो की बात करे तो, 8K सीधा 4K के बाद 8K मिलेगा 30fps, का और 4K 30/60fps भी मिलेगा 1080p@30/60/120/240fps होगा।

सेल्फी कैमरा की बात करे तो 16 MP f/2.0 मिलेगा इसमें भी आपको wide कैमरा रहेगा 1.12um under डिस्प्ले होगा HDR और 1080p @30/60fps होगा वीडियो quality आपको बेहतरीन मिलेगा। Topmobilekhabar.com

Nubia Red Magic 10Pro Processor

Nubia Red Magic 10Pro रेडमैजिक ओएस 10 पर आधारित एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता हैं, यह फोन क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 8 एलीट चिपसेट द्वारा संचालित है। साथ ही इसमें 12जीबी रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई

Nubia Red Magic 10Pro Battery

नूबिया रेड मैजिक 10pro 5G में 7050mAh की बड़ी बैटरी दी गई हैं, इसमें 180W का फास्ट- चार्जिंग की सुविधा भी दी गई हैं और यह एयरबड्स और स्मार्ट वॉच के लिए रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

तो काफी अच्छी फिचर दिया गया है, अपने हाई एंड परफॉमेंस और गेमिंग – केंद्रित फिचर के साथ, यह गेमर्स के लिए बेहतरीन विकल्प हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *