Hello दोस्तो तो आज मैं आपके लिए लाया हूँ, एक जबरदस्त फोन जो भाई लोग गेमिंग के शौकीन हैं तो ये फोन आपके लिए वरदान साबित होने। वाला है गेमिंग के लिए जबरदस फोन होने वाला है। Nubia Red Magic 10Pro ये फोन और फोन से अलग है, जिसमें आपको अलग ही अनुभव होने वाला हैं,
ये फोन में आपको 7050mAh का बैटरी मिलने वाला है,जो काफी पॉवरफुल होगा, इसका बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छा है। इस फोन में आपको 3 कलर मिलेगा, Black,Grey, Silver जो काफी अच्छी लगने वाली है, इस में बॉडी की बात करे तो sharp corners हैं,
और खास बात यह है कि बाकी फोनो में देखा होगा कि पीछे साईड टेबल पर बराबर नहीं बैठता लेकिन यह फोन पूरा स्लिम है, जो टेबल पर बराबर बैठता हैं। और खास बात यह है कि इसमें trigger buttons भी दिया गया है जो गेमिंग वाले के लिए बहुत बढ़िया हैं। इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Elite (3nm) मिलने वाला है।
Nubia Red Magic 10pro में डिस्प्ले काफी स्लिम और मजबूत हैं, इसमें आपको AMOLED 1B colors , 144Hz, 2000 nits (peak) दिया है और 6.85 inch का डिस्प्ले मिल जाएगा 113.7 cm (91.4% screen to body ratio) मिलने वाला हैं। जो काफी बढ़िया हैं, Resolution की बात करें तो आपको मिलने वाला है
,1216 x 2688 pixals और (431 ppi density) होगा। और इसमें प्रोटेक्शन आपको बहुत ही अच्छा होने वाला है, Corning Gorila Glass मिलेगा जो लोगों को बहुत पसंद आता हैं।
Nubia Red Magic 10Pro Camera की बात करे तो आपको इसमें कैमरा मिलने वाला है मेन कैमरा 50 MP का मिलेगा f/1.9 (wide) कैमरा के साथ आयेगा, जिस फोन में wide कैमरा रहेगा ओ वीडियो और फोटो के लिए काफी अच्छा साबित होता हैं, 50MP f/2,2 (ultrawide) भी मिलने वाला है।
इसमें आपको LED flesh, HDR, panorama जो बेहतरीन क्वालिटी का होने वाला है, वीडियो की बात करे तो, 8K सीधा 4K के बाद 8K मिलेगा 30fps, का और 4K 30/60fps भी मिलेगा 1080p@30/60/120/240fps होगा।
सेल्फी कैमरा की बात करे तो 16 MP f/2.0 मिलेगा इसमें भी आपको wide कैमरा रहेगा 1.12um under डिस्प्ले होगा HDR और 1080p @30/60fps होगा वीडियो quality आपको बेहतरीन मिलेगा। Topmobilekhabar.com
Nubia Red Magic 10Pro Processor
Nubia Red Magic 10Pro रेडमैजिक ओएस 10 पर आधारित एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता हैं, यह फोन क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 8 एलीट चिपसेट द्वारा संचालित है। साथ ही इसमें 12जीबी रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई
Nubia Red Magic 10Pro Battery
नूबिया रेड मैजिक 10pro 5G में 7050mAh की बड़ी बैटरी दी गई हैं, इसमें 180W का फास्ट- चार्जिंग की सुविधा भी दी गई हैं और यह एयरबड्स और स्मार्ट वॉच के लिए रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
तो काफी अच्छी फिचर दिया गया है, अपने हाई एंड परफॉमेंस और गेमिंग – केंद्रित फिचर के साथ, यह गेमर्स के लिए बेहतरीन विकल्प हैं।