Vivo V50e हो गया भारत मे लॉन्च

Vivo ने भारत मे अपना एक और फोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 30 हजार रुपए से काम हो सकती है, vivo v50e इस फोन ने एक नाए लुक और नाए अंदाज मे अपना फोन लॉन्च किया है। इस फोन की डिवाइस मे मेडियाटेक 7300 चिपसेट देखने को मिलेगा। इस फोन की बैटरी की बात करे तो आपको इसमें 5,600mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करेगा। साथ ही फोन का कैमरा भी एक मेन हाईलाइट होने वाला हैं।

Vivo v50e

Vivo V50e

vivo v50e के इस स्मार्टफोन पर हमे सिर्फ पावरफुल परफॉमेंस ही नहीं बल्कि इसी के साथ बड़ा सा HD डिस्प्ले देखने को मिलता हैं। यदि वीवो v50e डिस्प्ले को बेहतरीन क्वालिटी का दिया गया है,इस 5g स्मार्टफोन पर 6.77″का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता हैं। जो 120Hz तक Refresh को सपोर्ट भी करता है। वीवो ने अपने हर एक फोन में कुछ न कुछ यूनिक डिजाइन और डिफरेंस कलर में उपलब्ध करता है।

Vivo V50e Specifications

vivo v50e स्मार्टफोन पर हमे कई तरह के मिड रेंज प्राइस में पावरफुल performance भी देखने को मिलता हैं। यदि हम vivo v50e स्पेसिफिकेशन की बात करे, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर Dimensity 7300 का प्रोसेसर देखने को मिलता हैं। इस फोन में आपको 8GB RAM साथ ही 256GB तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता हैं। और खास बात यह है कि इस फोन की RAM को आप आसानी से 16GB तक बड़ा सकते है।

अगर आपका फोन बार बार गिरता है या आपको पानी से फोन खराब होने का डर रहता हैं तो ये डिवाइस आपके लिए ही है, क्योंकि इस फोन में IP68 और IP69 रेटिंग देखने को मिल जाता है।जो इसे धूल पानी और यहां तक कि हाई- प्रेशर स्प्रे से भी बचा लेता है। इसके अलावा फोन में डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्ट दी गई हैं, जो स्क्रेच रेजिस्टेंस और ड्रॉप प्रोटेक्शन देगा।

Vivo V50e Camera

इस फोन की प्राइस के हिसाब से हमें कैमरा भी काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। यदि Vivo V50e Camera की बात करें तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया हैं।और वहीं इसके बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कई फोन में देखने को नहीं मिलता और इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा साथ ही 8MP Wide Angle कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Vivo V50e Battery

इस स्मार्टफोन vivo v50e में हमे पावरफुल परफोर्मेंस ही नहीं बल्कि इसी के साथ हमे काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिलता हैं। यह दमदार बैटरी 5600mAh की बैटरी 90W तक फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।

Vivo V50e Price

Vivo V50e एक बहुत ही पावरफुल स्मार्टफोन है, इस 5g स्मार्टफोन पर हमे 8GB फिजिकल RAM के साथ 8GB वर्चुअल RAM भी देखने को मिलता हैं, यदि इस फोन की बात करें तो इसे भारत में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में रु28,999 है। और वहीं इसके टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में रु30,999 है।

Vivo V50e Features

ए आई फीचर्स: वीवो V50e काफी भर – भर के AI फीचर भी मिलने वाला है। इस फोन का मकसद प्रोडक्टिविटी और क्रिवेटिविटी आउटपुट दोनों को बेहतर करता है। इस फोन में फोटो एडिटिंग के लिए मैजिक इरेजर टेक्स्ट बेस्ट कामों के लिए नोट असिस्ट और ट्रांस्क्रिप्ट एसिस्ट एक इमेज अक्सपेडर और फास्ट विजुअल केरी के लिए सर्किल टू सर्च फीचर मिलेगा। AMAZON

Read More: Topmobilekhabar

Vivo V50e

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *